रोचक तथ्य भाग , हिंदी में रोचक तथ्य | AMAZING FACTS WORLD
- अगर आप छींकते हैं तो अपने दिमाग की कुछ कोशिकाएं नष्ट कर देता है ।
- चीन में चाइनीस न्यू ईयर के मौके पर विवाहित महिला अपने पति के घर को छोड़ कर नहीं जा सकती क्योंकि उनके अनुसार यह उसके परिवार जनों के लिए अपशकुन होता है ।
- रग्बी बॉल को असल में क्वांको बोला जाता है और इसे पहले सुअर के पेशाब के थैले से बनाया जाता था।
- दुनिया का पहला ऐसा लैंड पैड बनाया गया जहां एलियन का जहाज उतर सके । यह सेंट पॉल अल्बर्टा , कनाडा में बनाया गया है । यह दर्शकों, टूरिस्ट और एलियन को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है ।
- Monday का नाम पुराने समय में अंग्रेजी के शब्द Moon day से पड़ा ।
- इंग्लैंड में प्रतिवर्ष प्राइड मार्च निकाली जाती है । पहली प्राइड मार्च 1972 में 700 लोगों से शुरू हुई थी और 2017 में 26000 लोगों तक हो गयी ।
- घोड़े की अखल टेके नाम की प्रजाति को तुर्कमेनिस्तान का राष्ट्रीय प्रतीक बनाया गया है ।
- ऐसा माना जाता है कि डायनासोर के समय से अभी तक मगरमच्छ के शरीर में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है लेकिन वे सरीसृप प्रजाति के सबसे ज्यादा विकसित जीवों में से एक हैं । इनके चार कक्ष वाले हृदय होते हैं और अपने आपको पानी में डुबाये रहने के लिए पत्थर खा लेते हैं । इसके साथ इनके शरीर की संरचना भी बहुत विकसित है ।
- मनुष्य की आंख अपने वास्तविक आकार में 13 वर्ष की उम्र के बाद आती है ।
- कापुछिन बंदरों में सबसे बुद्धिमान प्रजाति होती है यहां तक कि वे सूखे फलों जैसे अखरोट और पिस्ता को तोड़ने के लिए टूल इस्तेमाल करते हैं ।
- ऊंट अपने शरीर की वसा को अपने पीठ पर इकट्ठा कर सकता है और इसी से वह रेगिस्तानी क्षेत्रों में गर्मी से अपने आपको बचाता है ।
- औसत 104 पौंड के वजन के साथ शुतुरमुर्ग सबसे भारी पक्षी है ।
- 180 फ़ीट का खरगोश की मूर्ति इटली में एक पहाड़ी पर बना है जो अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है ।
- दिसम्बर ( december) लैटिन भाषा के decem शब्द से बना है जिसका अर्थ है 10 यानी पुराने रोमन कैलेंडर के हिसाब से december 10वां महीना है ।
- केचप का आविष्कार चीन में हुआ था । वहां बनने वाले मछली के अचार को 'के चियाप' कहा जाता है । और इसे ही ketchup कहा जाता है।
- शुतुरमुर्ग के अंडे को अच्छे से उबालने में 90 मिनट का समय लगता है ।
- सबसे ज्यादा यूरोप का देखा जाने वाला साथ डिज्नी लैंड है।
- कुछ लोगों की ठंडी से एलर्जी होती है और इसे कोल्ड अर्टिकारिया (cold urticaria) कहते हैं।
- पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड ओजोन से भी ज्यादा हमारी सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से रक्षा करती है और सौर तूफान से भी ।
- हमारे फैक्ट अगर आपको पसंद आये तो इन्हें अपने मित्रों के शेयर करें ।
- 2009 में गूगल हेडक्वार्टर की घास की कटाई के लिए 200 बकरियों को घास चरवाया गया था।
- अफ्रीकी हंस अफ्रीका से नहीं बल्कि एशियाई हंस है जो चीन से संबंधित है ।
- मिक्की माउस का असली नाम मार्टीमर माउस है ।
- गूगल के मालिक लैरी पेज और सर्जी ब्रिन को ज्यादा अच्छे से html प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं आती थी इस लिए गूगल का होमपेज एकदम सिंपल है ।
- अगर आपके शरीर की मुख्य धमनी (नस) शरीर से बाहर निकाल दी जाए तो आपका रक्त 30 फ़ीट दूर गिरेगा।
- एक महिला को प्रसव ( बच्चे को जन्म देते समय) इतना दर्द होता है जितना एक साथ 20 हड्डी टूटने पर होता है ।
- क्या आप जानते हैं ? ऑस्ट्रेलिया में किसी भी दूसरे देश से अधिक ऊंट पाए जाते हैं ।
- ऐंट ईटर यानी चींटी खाने वाले जीव का वैज्ञानिक नाम मयरेमकोफागा ट्रिडक्टिला है जिसका मतलब 3 उंगली होता है जबकि उसके 5 उंगलियां होती हैं।
- सितंबर मूल रूप से 7 वां महीना था । इसका नाम लैटिन शब्द सेप्टेम यानी 7 से आया है ।
- नील आर्मस्ट्रांग ने चाँद पर पहला बायां कदम रखा था।
- क्या आप जानते हैं ? भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को पारित किया गया था और लागू 26 जनवरी 1950 को किया गया था।
- जून को जर्मन भाषा में सेरा मोनाथ कहते हैं जिसका अर्थ होता है सूखा का महीना।
- इतिहास का सबसे लंबा आदमी रोबर्ट पार्सिंग व्डलो है जिसकी लंबाई 8 फुट 11 इंच यानी 2.72 मीटर लंबा था ।
- 26 जनवरी 1950 को भारत देश संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया था।
- होली में खेला जाने वाला गुलाल प्राचीन समय में हल्दी से बनता था जो कि कई रोगों का नाशक है ।
- गूगल की एक वेबसाइट गूगल.com स्टार ट्रेक फ़िल्म की तरह किल्लिंगन भाषा में है ।
- ऊंट की आंख में 3 झिल्लियां होती हैं जो उसे भयंकर रेगिस्तान की गर्मी से बचाती हैं और साथ ही रेत से भी ।
- हमारा इम्यून सिस्टम कुछ प्रतिदिन कोई न कोई ऐसी कोशिका का मारता है जो कैंसर बन सकती है ।
- क्या आप जानते हैं अंग्रेजी में बोले जाने वाले शब्द ok का क्या मतलब होता है । न्यू यॉर्क में 1840 में यह शब्द बहुत प्रचलित था जिसे 'oll korrect' कहते थे । और इसका अर्थ था सब ठीक है । 😘😘😘
- क्या आप जानते हैं ?अमेरिका का राज्य वर्जिनिया इंग्लैंड की रानी एलिज़ाबेथ प्रथम के बाद पड़ा । जो वर्जिन थी । और इन्हें वर्जिन क्वीन ऑफ इंग्लैंड नाम से भी पुकारा जाता है ।
- इथियोपिया अफ्रीका के सींग में स्थित एक स्थल-रुद्ध देश है, जो सरकारी तौर पर इथियोपिया संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में जाना जाता है। यह अफ़्रीका का दूसरा सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाला देश है और इसमें 85.2 लाख से अधिक लोग बसे हुए हैं। क्षेत्रफल के हिसाब से यह अफ़्रीका का दसवाँ सबसे बड़ा देश है। इसकी राजधानी अदीस अबाबा है। इथियोपिया सूडान से दक्षिणपूर्व में, इरिट्रिया से दक्षिण में, जिबूती और सोमालिया से पश्चिम में, केन्या से उत्तर में और दक्षिण सूडान से पूर्व में स्थित है। यह दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला स्थल-रुद्ध देश है। यहां की सबसे खास बात यह है कि यहां के कैलेंडर में 13 महीने होते हैं जिसकी शुरुवात अगस्त से होती है । और यह दक्षिणी अंग्रेजी कैलेंडर से 7 या आठ साल पीछे रहता है ।
- क्या आप जानते हैं ?? इंटरनेट पर रजिस्टर होने वाला सबसे पहला डोमेन नाम सिम्बोलिक्स डॉट कॉम था । जिसे 15 मार्च 1985 को अमेरिका के मेस्सचुसेट से रजिस्टर किया गया था ।
ऐसे ही रोचक amazing facts के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें |
अन्य पोस्ट :-
मानव शरीर के रोचक तथ्य
भाग 2 के लिए यहाँ पर क्लिक करें ....
अन्य पोस्ट :-
मानव शरीर के रोचक तथ्य
भाग 2 के लिए यहाँ पर क्लिक करें ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
किसी भी पूछताछ या सुझाव के लिए हमें सम्पर्क करें