Hindivigyan और टेक्नोलॉजी के ऐसे रोचक तथ्य जो आज से पहले कहीं नहीं मिले होंगे, जानिए कठिन विज्ञान को हिंदी भाषा में । सिर्फ hindivigyan.in पर ।

Breaking

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

amazing facts in HINDI, रोचक तथ्य - hindivigyan

रोचक तथ्य, Amazing facts in hindi, amazing facts world

चीता रोचक तथ्य

  1. चीता अपनी पूछ के सहारे दिशा बदलता है जैसे पक्षी या एक पाल नौका ।
  2. कुत्ते की समझ और सूझ बूझ का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 2013 में बेला नाम के एक कुत्ते ने अपने मालिक को घर में आग लगने के बाद खींच कर बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचा ली थी ।
  3. 1999 में गूगल को excite.com 1 मिलियन डॉलर की कीमत पर बेचा जा रहा था ।
  4. मधुमक्खियों के 5 आंखें होतीं हैं ।
  5. मधुमक्खी के दो पेट होते हैं, एक भोजन के लिए और दूसरा शहद इकट्ठा करके छत्ते तक ले जाने के लिए ।
  6. बड़े चींटीखोर एक दिन में करीब 15000 तक चींटियां खा लेते हैं ।
  7. लार और आंसू का जैव रासायनिक मिश्रण एक होता है ।
  8. ऑक्टोपी के 3 दिल होते हैं ।
  9. मगरमच्छ पोलीडेन्ट होते हैं, मतलब ये अपने सभी लगभग 80 दांतों को करीब 50 बार बदल सकते हैं ।
  10. बांस एक दिन में करीब 36 (91 सेंटीमीटर )इंच तक बढ़ सकता है ।
  11. मूलरूप से आउटर स्पेस ( बाह्य अंतरिक्ष ) पृथ्वी की सतह से 100 किलोमीटर ऊपर से शुरू होता है ।
  12. ऊंट के शरीर का तापमान पसीना आने से पहले तक 106°F तक बढ़ सकता है ।
  13. कोआला एक दिन में करीब 20 घण्टे सो सकता है ।
  14. अफ्रीका की जंगली बिल्लियां आज की घरेलू बिल्लियों की प्राथमिक पूर्वज हैं ।
  15. कुछ कॉकरोच बिना भोजन के एक माह तक जिंदा रह सकते हैं और बुरे हालात में तो ये स्टीकर के पीछे लगे गोंद को खा कर जिंदा रह सकते हैं ।
  16. वयस्क बिल्लियां बात करने के लिए म्याऊ नहीं बोलतीं, वे सिर्फ मनुष्यों को देखकर म्याऊ बोलती हैं ।
  17. नर ज़ेबरा और मादा घोड़े के सहवास से पैदा होने वाला बच्चा ज़ोर्स कहलाता है ।
  18. ब्रिटिश कानून के तहत अगर राजा किसी महिला से शादी करेगा तो वह महिला उस साम्राज्य की रानी बनेगी लेकिन अगर रानी किसी पुरुष से शादी करती है तो वह राजा नहीं बन सकता ।
  19. मुगल बादशाह अकबर जिसने 16वीं शताब्दी में भारत में शासन किया , वो  1000 पालतू चीता रखता था ।
  20. जीन्स का नाम जेनोआ और इटली से पड़ा था , यहीं पर सबसे पहले डेनिम कपड़े बने थे ।
  21. विराट कोहली अपनी हर इंस्टाग्राम पोस्ट पर करीब 13.5 लाख रुपये कमाते हैं ।
  22. तेज गति से दौड़ते समय चीता कुल दौड़ने के समय का 80% समय हवा में रहता है ।
  23. चीता 0 से 70 मील प्रति घंटे की गति सिर्फ 3 सेकंड में हासिल कर लेता है , जो कि ज्यादातर स्पोर्ट्स सुपर कार्स से तेज है ।
  24. ऊंट के गुर्दे ( किडनी ) किसी भी अन्य जानवर से ज्यादा अच्छी होती हैं जो इसे लगातार हाइड्रेट ( शरीर में पानी की प्रचुर मात्रा ) रखने में मदद करती है । इसका मूत्र बहुत गाढ़ा बन सकता है और समुद्र के पानी से दोगुना नमकीन भी हो जाता है ।
  25. 6 माह के छोटे जीवनकाल में मधुमक्खी गर्मी के मौसम में खुद को मारने के लिए कठिन परिश्रम लेती हैं ।
  26. लन्दन में पहला पार्किंग टिकट सितंबर 1960 तक जारी नहीं हो पाया था ।
  27. प्राचीन अंग्रेज जाति जनवरी को वुल्फ मोनाथ बोलती थी जिसका अर्थ होता है भेड़िये इस माह सड़े हुए मांस की सफाई करेंगे ।
  28. यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो मी एट द ज़ू था और इसे 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था ।
  29. हर 3 में से एक व्यक्ति ठंडा खाने पर दिमाग सुन्न होना महसूस करता है ।
  30. आयरलैंड के ग्रेट ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज तृतीय के नाम पर कुछ समय के लिए अरुण ग्रह ( युरेनस ) को जॉर्ज स्टार कहा जाने लगा था ।
  31. बाघ के शरीर में पट्टी दार रोंगटे ही नहीं बल्कि त्वचा भी पट्टीदार ही होती है ।
  32. 1996 के बाद से चीन में लूनर नव वर्ष को वसंत महोत्सव के रूप में मनाया जाता है और सरकार इसके लिए कर्मचारियों को एक सप्ताह का अवकाश देती है ।
  33. उत्तरी जर्मनी के अप्रवासी जिन्हें एंग्लो सैक्सनस कहा जाता है वे सितंबर माह को गैर्स्ट मोनाथ कहते थे जिसका अर्थ होता है जौ का महीना ।
  34. कॉकरोच के सिर को अलग कर देने पर भी उसका सिर घण्टों तक अपना एंटीना हिला सकता है ।
  35. चींटी खाने वाले इस प्राणी का गर्भकाल 180 दिन का होता है और ये खड़े होकर अपने बच्चे को जन्म देती है और बच्चे को अपनी पूछ से गिरने से बचाती है । एवं अपने आपको खड़ा रखने में पूछ की सहायता लेती हैं ।
  36. नार्वेजियन बिजली के देवता थॉर के नाम पर अंग्रेजी में गुरुवार को थर्सडे ( थोर्स डे ) का नाम दिया गया था ।
  37. शांति के लिए नोबेल पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल के बाद दिया जाने लगा, पर मज़े की बात ये हैं कि उन्होंने डायनामाइट का अविष्कार किया था ।
  38. आर्कटिक लोमड़ियों को तब तक कंपकंपी नहीं आती जब तक कि तापमान -70℃ तक न हो जाये ।
  39. आइस क्रीम खाना आपके शरीर को ठंडक नहीं बल्कि गर्मी पहुचाता है क्योंकि इसमें मिश्रित फैट और कार्बन डाइऑक्साइड की तासीर गर्म होती है ।
  40. पेंगुइन समुद्र का नमकीन पानी भी पी सकते हैं, यह इन्हें कम ताजे पानी वाले स्थानों में जिंदा रहने में मदद करता है ।
  41. लंबी यात्रा के दौरान ऊंट अपने कुल वजन का करीब 40% पसीना बहाते हैं ।
  42. पोलैंड का बिग बिल नाम का सुअर दुनिया का और अब तक का सबसे बड़ा सुअर था । 5 फ़ीट ऊंचाई और 9 फ़ीट लंबाई के साथ इसका वजन 1157 किलो था ।
  43. चीन के वैज्ञानिकों ने सुअर को जेलिफ़िश के साथ सहवास करवाया तो ऐसे बच्चे का जन्म हुआ जिसकी जीभ अल्ट्रावॉयलेट किरणों में हरे रंग की चमक छोड़ती थी ।
  44. सुअर की चीख की तीव्रता 115 डेसिबल तक होती है जो किसी सुपरसोनिक विमान से 3 डेसिबल ज्यादा है । इंसान की सुनने की सामर्थ्य सिर्फ 120 डेसिबल तक होती है ।
  45. पेंट करने वाली ब्रश सुअर के बाल से बनाई जाती हैं क्योंकि इसके बाल बहुत ही मजबूत और मोटे होते हैं ।


कमेंट में जरूर बताएं आपको ये रोचक तथ्य कैसे लगें ।

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    किसी भी पूछताछ या सुझाव के लिए हमें सम्पर्क करें