Hindivigyan और टेक्नोलॉजी के ऐसे रोचक तथ्य जो आज से पहले कहीं नहीं मिले होंगे, जानिए कठिन विज्ञान को हिंदी भाषा में । सिर्फ hindivigyan.in पर ।

Breaking

रविवार, 15 दिसंबर 2019

15+ दिमाग के रोचक तथ्य , Brain Facts In Hindi

Brain Facts In Hindi

Brain facts

मस्तिष्क के रोचक तथ्य

हमारे शरीर का लगभग 95 प्रतिशत भाग हमारे दिमाग के नियंत्रण में रहता है। शरीर की लगभग सभी क्रियाएं दिमाग के बिना असंभव हैं । दिमाग ही वह कारक है जो आपको देखने, सुनने , चलने, बोलने , सूंघने, समझने , महसूस करने का काम करता है | 
और पढ़ें - कैंसर कैसे होता है 
पर दिमाग की बनावट देख कर तो अचम्भा लगता है की आखिर दिमाग यह सब करता कैसे है | तो चलिए जानते हैं दिमाग से जुड़े कुछ रोचक तथ्य |
  1. हम दिमाग की क्षमता का केवल एक प्रतिशत प्रयोग कर पाते हैं यदि हम दिमाग की क्षमता का पूरा 100 प्रतिशत प्रयोग करें तो हम भविष्य को बिलकुल एक दर्पण की तरह देख सकते हैं और भी कई ऐसे काम कर सकते हैं जो असंभव हैं |
  2. दिमाग के बारे में सबसे पहले उल्लेख 6000 साल पहले सुमेर में किया गया था |
  3. यदि आप डेढ़ घंटे तक पसीने में तर हैं तो ऐसा कोई अस्पताल नहीं है जो आपको मनो रोग से निजात दिला पाए |
  4. हमारे दिमाग का विकास 40 वर्ष की उम्र तक होता रहता है | यदि इसी दौरन आप अपने दिमाग को किसी अच्छे विषय में विकसित करें तो आप एक जीनियस बन सकते हैं |
  5. हमारा दिमाग पूरे शरीर का केवल 5 प्रतिशत होता है लेकिन यह हमारे रक्त में से ऑक्सीजन का 20 प्रतिशत हिस्सा प्रयोग में लेता है |
  6. बचपन की कुछ समय की यादें हमारे दिमाग में नहीं रहती हैं इसका कारण है की उस समय हमारे दिमाग में हिप्पोकैंपस विकसित नहीं होता है |
  7. यदि कोई 4 वर्ष का बच्चा एक से अधिक भाषाएँ सीखता है तो उसके दिमाग की कुछ संरचनाये बदल जाती हैं |
  8. छोटे बच्चे इस लिए ज्यादा सोते हैं क्योंकि उनके खेलने पर जितना ग्लूकोज नहीं होता उस से ज्यादा ग्लुकोज उनका दिमाग खर्च करता है |
  9. 2 साल की उम्र में हमारे दिमाग में पूरे जीवन काल से ज्यादा नयूरोंस होते हैं |
  10. दिमाग को नशा और सहवास के समय एक जैसी अनुभूति होती है | इसी लिए नशा करने के बाद सबसे अधिक सहवास की इच्छा होती है |
  11. अगर दिमाग से एमीगडाला नाम का भाग निकाल दिया जाये तो हमें कभी भी डर की अनुभूति नहीं होगी |
  12. अगर दिमाग को तेज करना है तो चाय या कॉफ़ी पीने से अच्छा है की आप पानी पियें | क्योंकि पानी आपके दिमाग में तेजी से ऑक्सीजन के संचार करता है |
  13. दिमाग का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा पानी है |
  14. दिमाग की मेमोरी कभी फुल नहीं हो सकती | क्योंकि जितना आप इसका इस्तेमाल करते हैं यह उतना ही विकसित हो जाती है |
  15. हेलमेट पहनने के बावजूद भी दिमाग में चोट लगने की सम्भावना 75 प्रतिशत तक होती है |
  16. टीवी देखने पर हमारा दिमाग शून्य अवस्था में चला जाता है | क्योंकि उस समय हमारे दिमाग में किसी भी तरह की परिकल्पना नहीं होती है | और इस से कुछ समय के लिए आपके सोचने समझने की क्षमता क्षीण हो सकती है | टीवी देखने के स्थान पर आप किताब पढ़ें | क्योंकि किताब पढने पर उसमें लिखी बातों की हम कल्पना बहुत तेजी से करते हैं |
  17. यदि आप 2 दिनों तक लगातार जागते रहे पर अपने दिमाग को मना लें की आपने पूरी नींद ली है तो आपका दिमाग फिर से वैसे ही काम करने लगेगा जैसा पर्याप्त नींद लेने पर करता है |
हिंदी रोचक तथ्य
उपरोक्त सभी जानकारियां विभिन्न शोध और तथ्यों पर निर्भर है , जो इंटरनेट और अन्य माध्यमों के द्वारा एकत्र किए गए हैं । जिनका पूर्ण रूप से सत्य होना हिन्दीविज्ञानकी गारंटी नहीं है । 
ऊपर बताए गए भी तथ्य और जानकारियां शिक्षा के उद्देश्य से प्रेरित हैं । 

2 टिप्‍पणियां:

किसी भी पूछताछ या सुझाव के लिए हमें सम्पर्क करें