Hindivigyan और टेक्नोलॉजी के ऐसे रोचक तथ्य जो आज से पहले कहीं नहीं मिले होंगे, जानिए कठिन विज्ञान को हिंदी भाषा में । सिर्फ hindivigyan.in पर ।

Breaking

गुरुवार, 28 मई 2020

My phone is hanging alot, मेरा फ़ोन हैंग होता है - Hindivigyan.in

My phone is hanging, मेरा फ़ोन हैंग हो रहा है , क्या करूँ

अगर आप सोचते हैं की अधिक रैम होने पर आपका फोन हैंग नहीं करेगा तो इस वहम में मत रहिये | रैम फोन की वह मेमोरी हैं जो तीव्रता से काम करने के लिए बनी है |

लेकिन अधिक रैम होने से कोई फर्क नहीं पड़ता आपके फ़ोन पर | फर्क पड़ता है तो आपके रैम के प्रकार पर | आप प्ले स्टोर से सी. पी. यू. जेड नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड कर पता सकते हैं कि आपके फ़ोन की रैम का प्रकार क्या है ?

रैम डी. डी. आर 2 , डी डी आर 3 एवं डी डी आर 4 तकनीक की होती है | और सबसे ज्यादा तेज डी डी आर 4 काम करती है | इस तरह आप पता कर सकते हैं की कौन सी तकनीक की रैम आपके मोबाइल फ़ोन के लिए बेहतर होगी |

Importance of Cpu , सीपीयू की महत्ता

सी पी यू महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आपके फ़ोन की क्रिया कलापों पर | इसीलिए इसे फ़ोन का मुख्य भाग कहा जाता है | यदि सी पी यू के सबसे छोटे भाग सेमीकंडक्टर को एक जीवाणु के बराबर कर दिया जाये तो ये सी पि यू सबसे तेज काम करेगा |

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक अमेरिकन मोबाइल फ़ोन निर्माण कर्ता कंपनी है जिसने 10 नैनो मीटर सेमीकंडक्टर के प्रोसेसर का निर्माण किया है | यानि की सबसे तेज कार्य करने वाले प्रोसेसर का | अर्थात आपके फ़ोन के सी. पि. यू. की क्रियाशीलता निर्भर करती है, कि आपके फ़ोन की क्षमता क्या होगी ?

Badly coded apps or misbehaving apps, खराब प्रोगमिंग वाले एप्स या दुर्व्यवहार वाले एप्स

खराब प्रोग्राम किये हुए सॉफ्टवेयर भी बहुत प्रमुख भूमिका निभाते हैं आपके सी. पी. यू. एवं रैम के कार्यक्षमता को घटाने में | उदाहरण स्वरूप अगर आपके सी. पि. यू. और रैम की क्षमता बहुत हैं जैसे की पहले बताया गया| लेकिन ख़राब कोडिंग की वजह से आपका सी. पि. यू. सही से काम नहीं कर पायेगा |

अर्थात अगर बैलगाड़ी ही ख़राब हो और चालक कितना भी माहिर हो लेकिन बैलगाड़ी की वजह से वह कभी भी दौड जीत नहीं पायेगा |

अतः आप अपने फ़ोन के सेटिंग में जाकर एप्लीकेशन सेटिंग से उन एप्लीकेशन को निष्क्रिय कर दें जो की आपके फ़ोन से अत्यधिक रैम की खपत करते हैं और फ़ोन की धीमा बनाते हैं |

हीट क्रेम्पिंग , Heat cramping hindi
हीट क्रेम्पिंग Electronic Components के लिए सबसे बड़ी समस्या है । अगर आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट को उपयोग में ला रहे हैं तो आप यह देखेंगे कि समय के साथ उसकी performance लगातार कम होती जा रही है ।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अगर आपने भौतिक विज्ञान पढा है तो आप यह जरूर जानते होंगे कि गर्मी में Matter यानी पदार्थ में गर्मी से प्रसार ( फैलाव ) expansion होता है और ठंडे होने पर सिकुड़न यानी shrinking  होती है जिससे समय के साथ उस electronic component में Electronic Resistance के कारण उत्पन्न heat से उनमें सर्किट की कार्यक्षमता कम होती जाती है जो उनकी परफॉर्मेंस को लगातार कम करता जाता है ।

आपने यह जरूर ध्यान दिया होगा कि आपका मोबाइल फ़ोन , कंप्यूटर या television जब नया आया था तब बेहतर perfom कर रहा था पर समय के साथ उसमें समस्याएं पैदा होती जा रही हैं । ऐसा हीट क्रेम्पिंग के कारण होता है ।

नमी के कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का खराब होना, Electronic Components damage due to Moisture
अगर आप किसी ऐसे स्थान पर अपने फ़ोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को रखते हैं जहां नमी काफी या आंशिक मात्रा में उपस्थित है तो समय के साथ वह नमी आपके Electronic device में प्रवेश कर जाएगी और वह आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को डैमेज करना शुरू कर देगी ।

पानी बिजली का सुचालक होता है ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के पीसीबी यानी प्रिंटेड सर्किट बोर्ड ( Printed Circuit Board ) में लगे कंपोनेंट एक दूसरे को सीधा ही बिजली ट्रांसफर करने लगते हैं जो कम बिजली आवश्यकता वाले उपकरणों ज्यादा मात्रा में बिजली पहुचाने लगता है ऐसे में वे उपकरण (components ) शार्ट सर्किट होकर जल जाते हैं ।

कैसे जानें की कौन सा एप्लीकेशन आपके फ़ोन में समस्याएँ उत्पन्न कर रहा है ?

अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर एप्लीकेशन मैनेजर खोलिए | वहां पर रैम टैब पर जाकर देख सकते हैं की कौन सी एप्लीकेशन सबसे अधिक रैम का प्रयोग कर रही है | और उसको आप एप्लीकेशन मैनेजर से फ़ोर्स स्टॉप बटन पर क्लिक कर दें |
अतः आजकल के ट्रेंड में रैम की महत्ता बिलकुल गलत है | क्योंकि फ़ोन के कार्यक्षमता के लिए कई कारक जिम्मेदार होते हैं और रैम बस उनमें से एक है |

उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी , इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किसी भी पूछताछ या सुझाव के लिए हमें सम्पर्क करें