Hindivigyan और टेक्नोलॉजी के ऐसे रोचक तथ्य जो आज से पहले कहीं नहीं मिले होंगे, जानिए कठिन विज्ञान को हिंदी भाषा में । सिर्फ hindivigyan.in पर ।

Breaking

शनिवार, 21 नवंबर 2020

100 हैरतअंगेज रोचक तथ्य - Rochak Tathay Hindi

आइये जानते हैं 100 ऐसे रोचक तथ्य जो आपके होश उड़ा देंगे

रोचक हिंदी फैक्ट्स

 रोचक फैक्ट्स:

रोचक तथ्य 1 से 20


1 . अगर आप छींकते हैं तो अपने दिमाग की कुछ कोशिकाएं नष्ट कर देता है ।

2. चीन में चाइनीस न्यू ईयर के मौके पर विवाहित महिला अपने पति के घर को छोड़ कर नहीं जा सकती क्योंकि उनके अनुसार यह उसके परिवार जनों के लिए अपशकुन होता है ।

3. रग्बी बॉल को असल में क्वांको बोला जाता है और इसे पहले सुअर के पेशाब के थैले से बनाया जाता था।

4. दुनिया का पहला ऐसा लैंड पैड बनाया गया जहां एलियन का जहाज उतर सके । यह सेंट पॉल अल्बर्टा , कनाडा में बनाया गया है । यह दर्शकों, टूरिस्ट और एलियन को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है ।

Monday नाम कैसे बना

5. Monday का नाम पुराने समय में अंग्रेजी के शब्द Moon day से पड़ा ।

6. इंग्लैंड में प्रतिवर्ष प्राइड मार्च निकाली जाती है । पहली प्राइड मार्च 1972 में 700 लोगों से शुरू हुई थी और 2017 में 26000 लोगों तक हो गयी ।

7. घोड़े की अखल टेके नाम की प्रजाति को तुर्कमेनिस्तान का राष्ट्रीय प्रतीक बनाया गया है ।

मगरमच्छ आज तक जिंदा रहने वाले डायनासोर के रिश्तेदार हैं 

8. ऐसा माना जाता है कि डायनासोर के समय से अभी तक मगरमच्छ के शरीर में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है लेकिन वे सरीसृप प्रजाति के सबसे ज्यादा विकसित जीवों में से एक हैं । इनके चार कक्ष वाले हृदय होते हैं और अपने आपको पानी में डुबाये रहने के लिए पत्थर खा लेते हैं । इसके साथ इनके शरीर की संरचना भी बहुत विकसित है ।

9. मनुष्य की आंख अपने वास्तविक आकार में 13 वर्ष की उम्र के बाद आती है ।

10. कापुछिन बंदरों में सबसे बुद्धिमान प्रजाति होती है यहां तक कि वे सूखे फलों जैसे अखरोट और पिस्ता को तोड़ने के लिए टूल इस्तेमाल करते हैं ।

अन्य पोस्ट्स:- 

बिजली का अविष्कार किसने किया

ऊर्जा क्या है ??

डाउनलोड मूवी इन हिंदी

ऊँट खुद को गर्मी से कैसे बचाता है ?

11. ऊंट अपने शरीर की वसा को अपने पीठ पर इकट्ठा कर सकता है और इसी से वह रेगिस्तानी क्षेत्रों में गर्मी से अपने आपको बचाता है ।

क्या शुतुरमुर्ग सबसे भारी और बड़ा पक्षी होता है ?

12. औसत 104 पौंड के वजन के साथ शुतुरमुर्ग सबसे भारी पक्षी है ।

13. 180 फ़ीट का खरगोश की मूर्ति इटली में एक पहाड़ी पर बना है जो अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है ।

14. दिसम्बर ( december) लैटिन भाषा के decem शब्द से बना है जिसका अर्थ है 10 यानी पुराने रोमन कैलेंडर के हिसाब से december 10वां महीना है ।

15. केचप का आविष्कार चीन में हुआ था । वहां बनने वाले मछली के अचार को 'के चियाप' कहा जाता है । और इसे ही ketchup कहा जाता है।

16. शुतुरमुर्ग के अंडे को अच्छे से उबालने में 90 मिनट का समय लगता है ।

17. सबसे ज्यादा यूरोप का देखा जाने वाला साथ डिज्नी लैंड है।

18. कुछ लोगों की ठंडी से एलर्जी होती है और इसे कोल्ड अर्टिकारिया (cold urticaria) कहते हैं।

19. पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड ओजोन से भी ज्यादा हमारी सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से रक्षा करती है और सौर तूफान से भी ।

20. हमारे फैक्ट अगर आपको पसंद आये तो इन्हें अपने मित्रों के शेयर करें ।
बुजुर्ग लोगों के फैक्ट्स


रोचक तथ्य 20 से 40

21. 2009 में गूगल हेडक्वार्टर की घास की कटाई के लिए 200 बकरियों को घास चरवाया गया था।

22. अफ्रीकी हंस अफ्रीका से नहीं बल्कि एशियाई हंस है जो चीन से संबंधित है ।

मिक्की माउस का असली नाम क्या है ??

23. मिक्की माउस का असली नाम मार्टीमर माउस है ।

गूगल का होमपेज साधारण क्यों है ?

24. गूगल के मालिक लैरी पेज और सर्जी ब्रिन को ज्यादा अच्छे से html प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं आती थी इस लिए गूगल का होमपेज एकदम सिंपल है ।

25. Liver is the only organ which can regenerates itself. If you cut your liver it will regrow like tail of lizard.

26. अगर आपके शरीर की मुख्य धमनी (नस) शरीर से बाहर निकाल दी जाए तो आपका रक्त 30 फ़ीट दूर गिरेगा।

महिला को प्रसव में कितना दर्द होता है ??

27. एक महिला को प्रसव ( बच्चे को जन्म देते समय) इतना दर्द होता है जितना एक साथ 20 हड्डी टूटने पर होता है ।

सबसे ज्यादा ऊंट कहाँ पाए जाते हैं ??

28. ऑस्ट्रेलिया में किसी भी दूसरे देश से अधिक ऊंट पाए जाते हैं

29. ऐंट ईटर यानी चींटी खाने वाले जीव का वैज्ञानिक नाम मयरेमकोफागा ट्रिडक्टिला है जिसका मतलब 3 उंगली होता है जबकि उसके 5 उंगलियां होती हैं।

30. सितंबर मूल रूप से 7 वां महीना था । इसका नाम लैटिन शब्द सेप्टेम यानी 7 से आया है ।

अन्य पोस्ट्स:- 

ब्लैक होल इन हिंदी

मनुष्य के पूर्वज

पृथ्वी का जन्म कैसे हुआ

नील आर्मस्ट्रांग ने चाँद पर सबसे पहला कौन सा कदम रखा था ?

31. नील आर्मस्ट्रांग ने चाँद पर पहला बायां कदम रखा था।

32. क्या आप जानते हैं ? भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को पारित किया गया था और लागू 26 जनवरी 1950 को किया गया था।

33. जून को जर्मन भाषा में सेरा मोनाथ कहते हैं जिसका अर्थ होता है सूखा का महीना

दुनिया के इतिहास में सबसे लंबा आदमी कौन था ??

34. इतिहास का सबसे लंबा आदमी रोबर्ट पार्सिंग व्डलो है जिसकी लंबाई 8 फुट 11 इंच यानी 2.72 मीटर लंबा था ।

35. 26 जनवरी 1950 को भारत देश संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया था।

36. होली में खेला जाने वाला गुलाल प्राचीन समय में हल्दी से बनता था जो कि कई रोगों का नाशक है ।

37. गूगल की एक वेबसाइट गूगल.com स्टार ट्रेक फ़िल्म की तरह किल्लिंगन भाषा में है ।

ऊंट भयंकर गर्मी में कैसे जिंदा रहता है ?

38. ऊंट की आंख में 3 झिल्लियां होती हैं जो उसे भयंकर रेगिस्तान की गर्मी से बचाती हैं और साथ ही रेत से भी ।

39. हमारा इम्यून सिस्टम कुछ प्रतिदिन कोई न कोई ऐसी कोशिका का मारता है जो कैंसर बन सकती है ।

ओ के का फुल फॉर्म क्या है ?

40. अंग्रेजी में बोले जाने वाले शब्द ok का क्या मतलब होता है । न्यू यॉर्क में 1840 में यह शब्द बहुत प्रचलित था जिसे 'oll korrect' कहते थे । और इसका अर्थ था सब ठीक है । 😘😘😘

मच्छर के दांत


रोचक फैक्ट्स: 40 से 60

41. 🤔🤔🤔क्या आप जानते हैं ?

अमेरिका का राज्य वर्जिनिया इंग्लैंड की रानी एलिज़ाबेथ प्रथम के बाद पड़ा । जो वर्जिन थी । और इन्हें वर्जिन क्वीन ऑफ इंग्लैंड नाम से भी पुकारा जाता है ।😳😳😳😳

किस देश के कैलेंडर में 13 महीने होते हैं ??

42. इथियोपिया अफ्रीका के सींग में स्थित एक स्थल-रुद्ध देश है, जो सरकारी तौर पर इथियोपिया संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में जाना जाता है। यह अफ़्रीका का दूसरा सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाला देश है और इसमें 85.2 लाख से अधिक लोग बसे हुए हैं। क्षेत्रफल के हिसाब से यह अफ़्रीका का दसवाँ सबसे बड़ा देश है। इसकी राजधानी अदीस अबाबा है। इथियोपिया सूडान से दक्षिणपूर्व में, इरिट्रिया से दक्षिण में, जिबूती और सोमालिया से पश्चिम में, केन्या से उत्तर में और दक्षिण सूडान से पूर्व में स्थित है। यह दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला स्थल-रुद्ध देश है। यहां की सबसे खास बात यह है कि यहां के कैलेंडर में 13 महीने होते हैं जिसकी शुरुवात अगस्त से होती है । और यह दक्षिणी अंग्रेजी कैलेंडर से 7 या आठ साल पीछे रहता है ।

43. 🤔🤔अमेरिका के लोग हर दिन 100 एकड़ जमीन के क्षेत्रफल के बराबर पिज़्ज़ा खाते हैं । 😳😳

इंटरनेट पर सबसे पहला डोमेन कौन सा था ?

44. इंटरनेट पर रजिस्टर होने वाला सबसे पहला डोमेन नाम सिम्बोलिक्स डॉट कॉम था । जिसे 15 मार्च 1985 को अमेरिका के मेस्सचुसेट से रजिस्टर किया गया था ।

ई मेल में @ क्यों लगाया जाता है ??

45. ईमेल पते के लिए प्रयोग की जाने वाले चिन्ह @ का यूरोप में वजन मापने की मात्रक इकाई के रूप में किया जाता है जिसका मान 11.34किलो होता है ।😳😳

दुनिया का सबसे बड़ा बांध कौन सा है ?

46. दुनिया का सबसे बड़ा डैम (बांध) उसोइ है जो अचानक से दुनिया में अस्तित्व में आया था । 1911 में आये सेरेज़ भूकंप से भीषण लैंडस्लाइड यानी भूस्खलन हुआ था जिससे एक बहुत बड़ा गड्ढा बना गया था ।

47. मार्टिन लूथर किंग को स्पीच क्लास ( भाषण कक्षा ) में सी ग्रेड मिला था । जब वे मंत्री पद की पढ़ाई कर रहे थे । मार्टिन लूथर किंग अमेरिका के दीक्षा गुरु मंत्री थे ।

48. पारसन गिरगिट के अंडे फूटने में लगभग 2 वर्ष का समय लगता है । क्योंकि इसके बच्चे करीब डेढ़ वर्ष बाद परिपक्व होते हैं ।

क्या कॉकरोच एक महीने तक बिना खाये जिंदा रह सकता है ?

49. कॉकरोच की कुछ प्रजातियाँ बिना कुछ खाये पिये एक महीने तक जिंदा रह सकती हैं । यहां तक कि किताबों में लगे गोंद (स्टिकर पेस्ट) को खा कर ये लम्बा समय बिता सकते हैं । 😳😳

अन्य पोस्ट्स:- 

क्या फ़ेसबुक ने चैट बोट बनाये थे ?

50. फेसबुक ने 2015 में ऑटोमैटिक टॉक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करके एक ऐसा रोबोट बनाया था जो फेसबुक पर लोगों से चैट कर सके । लेकिन वह रोबोट इतना बुद्धिमान निकला, जिसने अपने आप ही एक नई भाषा बना डाली । जिससे आदमी के बिना पहचाने ही वे रोबोट आपस में बात करने लगे , वो भी एक अनजान भाषा में । जिससे रोबोट बनाने वाले वैज्ञानिकों को उसका कोई हल न मिलने पर उस रोबोट को बंद करना पड़ा। यह एक जबरदस्त नमूना है अल्बर्ट आइंस्टीन की उस चेतावनी का जिसमें उन्होंने कहा था कि मानव जाति को खत्म होने के कारणों में रोबोट्स या बनावटी बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ) है ।

51. पृथ्वी पर हर समय सूर्य से ऐसा रेडिएशन आता रहता है जो मनुष्य के शरीर में भयंकर कैंसर और त्वचा को झुलसा देने वाला होता है । लेकिन पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड उसे वापस अंतरिक्ष में भेज देती है । और बाकी रेडिएशन ओजोन परत फ़िल्टर कर देती है । 

चिंता की बात यह है कि मनुष्य द्वारा प्रयोग किये जा रहे अंधाधुंध प्राकृतिक संसाधनों के कारण अब वह मैग्नेटिक फील्ड कमजोर होती जा रही है ।

सूर्य का सबसे नजदीकी तारा कौन सा है ?

52. हमारे सौरमंडल से सबसे नजदीकी तारे बर्नार्डस स्टार तक पहुचने के लिए अगर हम किसी ऐसे स्पेस क्राफ्ट यानी अंतरिक्ष यान की सवारी करें जिसकी रफ्तार प्रकाश की चाल यानी 3 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड हो तब भी हमें उस तक पहुचने के लिए पांच साल का समय लगेगा ।

क्या आकाशगंगा के बीच में ब्लैक होल है ?

53. हमारी मिल्की वे गैलेक्सी के बीच में एक सुपर मैसिव ब्लैक होल है जो हमारे जैसे करोड़ों सूर्यों को मिलाकर बनता है । यानी वह हमारे जैसे करोड़ों सूर्यों के बराबर शक्तिशाली है ।😱

54. वैज्ञानिकों ने पालक की पत्ती की कोशिकाओं से धड़कते हुए दिल की कोशिकाएं बनाई है । जो दिल को खराब होने से बचाएगा और दिल में अपने आप ठीक होने की क्षमता में वृद्धि होगी ।😳😳

मजेदार फैक्ट::--

इंटरनेट पर सबसे पहले क्या बेचा गया था ?

55. इंटरनेट पर सबसे पहली बेंची और खरीदी जाने वाली चीज गांजे का बैग था ।😂😂

56. किसी वेबसाइट के आखिरी में लिखे हुए डॉट कॉम या डॉट इन को वेबसाइट एक्सटेंसन या डोमेन कहते हैं । बहुत सारे लोग डोमेन खरीदने और बेंचने का बिज़नेस करते हैं । 

दुनिया का सबसे महंगा डोमेन क्या है ?

57. आज तक का सबसे महंगा डोमेन नेम कार्स डॉट कॉम (cars. com) बिका था जिसकी कीमत 872 मिलियन डॉलर थी ।

58. गूगल के अनुसार इंटरनेट डेटाबेस का सिर्फ 0.004% डेटा गूगल के पास है । बाकी का इंटरनेट छिपा हुआ है जिसे डीप वेब और डार्क वेब के नाम से जानते हैं।

हाथी के लिंग का वजन कितना होता है ?

59. हाथी के प्रजनन अंग का वजन 60 किलो तक होता है ।😳

क्या समुद्री नर घोड़ा बच्चे जन्म दे सकता है ?

60. समुद्री नर घोड़ा भी प्रेग्नेंट हो सकता है और बच्चे पैदा कर सकता है ।

मानव मस्तिष्क बनाम कंप्यूटर


रोचक तथ्य हिंदी :- 61 से 80

61. जिराफ़ की जीभ इतनी लंबी होती है कि वह अपने कान भी जीभ से साफ कर सकता है ।

चूहा बिना पानी पिये जिंदा रह सकता है ?

62. चूहे ऊंट से ज्यादा समय तक बिना पानी पिये जिंदा रह सकते हैं ।

63. अंग्रेजी में सप्ताह का एक ही दिन ऐसा है जो रोम के देवता के नाम पर है और वह है  सैटरडे । यह रोम के देवता सैटर्न के नाम पर पड़ा है ।

64. बिच्छु लंबे समय तक पानी में नहीं रह सकता लेकिन अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है ।🤔🤔🤔

चमगादड़ क्यों नहीं चल सकते ??

65. चमगादड़ की पैर की अंगुलियां इतनी पतली होती हैं कि वे अपने शरीर का भार नहीं उठा सकतीं । इसलिए वे चल नहीं सकते ।

तितली की कितनी आंखें होती हैं ?

66. तितली के 12000 आंखें होतीं हैं ।

हाथी के लिंग का वजन कितना होता है ??

67. हाथी अपने उत्सर्जन अंग (लिंग) को आवश्यकता पडने पर पैर की तरह प्रयोग कर सकते हैं । क्योंकि हाथी का लिंग करीब 60 किलो तक हो सकता है और मजबूत मांसपेशियों के कारण हाथी का वजन बिना नुकसान हुए उठाने में समर्थ है ।

अन्य पोस्ट्स:

रैन्समवेयर क्या होता है ?

68. कंप्यूटर वायरस के इतिहास में अब तक का सबसे अनोखा वायरस रैन्समवेयर है । क्योंकि यह आपकी सभी फ़ाइल को इस ढंग से एन्क्रिप्ट करता है कि वे सुरक्षित तो रहेंगी लेकिन आप कुछ भी कर लें पर उन्हें प्रयोग नहीं कर सकते । और आप उन्हें हार्ड ड्राइव के डेटा रिकवरी टूल से भी नहीं प्राप्त कर सकते ।

डेटा एन्क्रिप्शन क्या है ?

69. एन्क्रिप्शन वह तकनीक है जिसमें प्रत्येक फ़ाइल के बाइनरी सिस्टम को एक ऐसे सिस्टम में बदल दिया जाता है जिसे आप बिना किसी विशेष सॉफ्टवेयर के खोल नहीं सकते । 

रैन्समवेयर में इसी तकनीक का प्रयोग करके सभी फाइलों को एन्क्रिप्ट कर दिया जाता है और उन फाइल्स को वापस पाने के लिए जो आपको सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी उसे देने के बदले आपसे पैसे मांगे जाते हैं । पैसे देने के लिए आपको डीप वेब में जाना होगा और बिट कॉइन से पेमेंट करनी पड़ेगी । परन्तु यह निश्चित नहीं कि वे आपको वह सॉफ्टवेयर दे दें । यह एक तरह का डेटा किडनेपिंग है और बदले में आपसे फिरौती मांगी जाती है ।

क्या बैल या सांड लाल रंग नहीं देख सकते ?

70. बैल कलर ब्लाइंड यानी वर्णान्ध होते हैं । यानी उन्हें किसी तरह के रंग नहीं दिखते, यहां तक कि बुल फाइटिंग खेल के दौरान दिखाया जाने वाला लाल कपड़ा भी नहीं । वे केवल कपड़े की हरकतों से चिड़चिड़ापन करने लगते हैं ।

क्या कॉकरोच मनुष्य से चिढ़ते हैं ?

71. कॉकरोच मनुष्य से इतना ज्यादा चिढ़ते हैं हैं कि यदि वे मनुष्य के शरीर से छू जाए तो भाग तो जाते ही हैं , साथ ही अपने आपको धोते भी है ।

72. मेंढक किसी भी चीज को बिना पलक झपकाए निगल नहीं सकते ।

73.बकरी की आंखें 360 डिग्री तक देख सकती है ।

74. ऊंटनी के दूध का दही कभी नहीं बन सकता ।

पृथ्वी पर सबसे पहले कौन सा जीव आया था ?

75. पृथ्वी पर आने वाला सबसे पहला जीव बैक्टीरिया था जिसे एक कशेरुकी प्राणी भी कहा जाता हैं । ये पिछले 3 अरब सालों से पृथ्वी पर मौजूद हैं ।

76. आपके मुंह में रहने वाले बैक्टीरिया की संख्या दुनिया में रहने वाले सभी मनुष्यों की संख्या से ज्यादा है ।

क्या नवजात शिशुओं के शरीर में बैक्टीरिया नहीं होता ?

77. नवजात शिशुओं के शरीर में बैक्टीरिया न के बराबर होता है । इसीलिए ये बैक्टीरिया के प्रति ज्यादा सेंसिटिव होते हैं ।

78. आपके फ़ोन में टॉयलेट सीट से 18 गुना ज्यादा बैक्टीरिया और कंप्यूटर कीबोर्ड में 200 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होता है ।

79. हैडफ़ोन लगा कर एक घंटे गाने सुनने पर आपके कान की बैक्टीरिया 700 प्रतिशत तक बढ़ सकती है ।

80. हमारी त्वचा से लेकर पेट तक करीब एक हजार तरह के जीवाणु पाए जाते हैं ।

रोचक फैक्ट्स इन हिंदी


रोचक फैक्ट्स :- 81 से 100

क्या कुछ बैक्टीरिया अच्छे होते हैं ?

81. कुछ बैक्टीरिया हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं । ये हमारे शरीर के कम्युनिकेशन सिस्टम को मदद करते हैं, ये बैक्टीरिया हमें प्रोबियोटिक्स जैसे दही, आदि में पाए जाते हैं ।

गंगा नदी के पानी में कीड़े क्यों नहीं पड़ते हैं ?

82. गंगा नदी का पानी इस लिए नहीं खराब होता क्योंकि गंगा का जल हिमालय की ऐसी जड़ी बूटियों के अर्क को बहा कर लाती हैं जो बैक्टीरिया को पैदा नहीं होने देता ।

83. आप जिन करेंसी नोट को प्रतिदिन पकड़ते हैं उस नोट में जानलेवा वायरस भी हो सकते हैं , क्योंकि वह गम्भीर बीमारियों के मरीज भी पकड़ते हैं ।

84. अधिकतर एंटीबायोटिक दवाएं बैक्टीरिया से ही बनाई जाती हैं ।

क्या मेंढक मुह से पानी नहीं पीते ?

85. मेंढक कभी पानी मुह से नहीं पीते, वे अपनी त्वचा से फ़िल्टर करके अपने शरीर के अन्य भागों तक पहुँचा देते हैं ।

86. केकड़े की खासियत है कि इसका खून नीले रंग का होता है और इंफेक्शन की पहचान करने में मददगार है । इसलिए इसकी कीमत 10 लाख रु प्रति लीटर होता है ।

87. 2013 में न्यूज़ीलैंड में एक ऐसा बैक्टीरिया पाया गया था जिसपर कोई भी एंटीबायोटिक असर नहीं करती थी ।

अन्य पोस्ट्स:- 

रोचक फैक्ट्स:

चाँद में गोल्फ

88. अंतरिक्ष यात्री एलन शेफर्ड ने चाँद पर गोल्फ खेला था लेकिन आश्चर्य की बात यह वह गेंद एक शॉट के बाद दोबारा कभी नहीं मिली ।

89. एक बत्तख का बच्चा अंडे से निकलने के 10 मिनट में जिसको देख लेता है, उसे ही अपनी माँ समझने लगता है ।

90. एक भूख चूहा कितना आक्रमण हो सकता है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह उस स्थिति में अपनी पूंछ भी खा सकते हैं ।

91. सांप कभी अपनी पलकें नहीं झपकाते ।

कौन सी मछली धूप में खत्म हो जाती है ?

92. समुद्र की सबसे अद्भुत मछली जेली फिश कड़ी धूप में वाष्पित होने लगती है और खत्म होने लगती है, क्योंकि उसके शरीर का 95 प्रतिशत भाग पानी होता है ।

93. चमगादड़ ही एक मात्र ऐसा स्तनधारी है जो उड़ सकता है ।

94. लकड़ी में छेद करके रहने वाला पक्षी कठफोड़वा (WOOD PECKER) के लकड़ी पर चोंच मारने की गति एक सेकंड में 20 बार तक हो सकती है ।

मनुष्य का डीएनए किस जानवर से मिलता है ?

95. मनुष्य का डीएनए घोंघे से 70% और चिम्पांजी से 98.4% मिलता है । यह भी एक कारण है कि चिम्पांजी को मनुष्य का पूर्वज कहा जाता है ।

96. व्हेल मछली का दिल एक मिनट में 8 से 10 बार ही धड़कता है । और इसकी धड़कन को 2 मील दूर से सुना जा सकता है ।

नर गोरिल्ला कितना भोजन करता है ?

97. एक नर गोरिल्ला एक दिन में करीब 18 किलो तक भोजन खा सकता है ।

98. शायद इस बात पर आपको भरोसा न हो लेकिन सुअर वीडियो गेम खेलते और बहुत अधिक पसन्द करते है । 

जंगली पक्षी का जीवन कितना होता है ?

99. 75% जंगली पक्षियों का जीवन 6 महीने ही होता है ।

100. समुद्री केकड़ा हॉर्स शू ( अश्वनाल)

बोनस हिंदी फैक्ट

इस केकड़े की खासियत है कि इसका खून नीले रंग का होता है और इंफेक्शन की पहचान करने में मददगार है । इसलिए इसकी कीमत 10 लाख रु प्रति लीटर होता है । 

अन्य पोस्ट्स:-  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किसी भी पूछताछ या सुझाव के लिए हमें सम्पर्क करें